होली के बहाने



होली वो त्यौहार है जिस पर सबसे ज़्यादा गीत फ़िल्मों में बने हैं। जहां दूसरे सभी त्यौहारों की प्रतीकात्मक उपयोगिता सीमित है वहीं होली को कई तरह की भावनाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है। प्रेमी - प्रेमिका की छेड़ - छाड़ तो है ही सबसे ऊपर पर इस त्यौहार को हम असल ज़िंदगी में भी कई तरह की भावनाओं का रेचन करते देखते हैं, होली प्यार के इजहार का मौका देती है तो कुंठा प्रदर्शित करने का भी और होली दिल के दर्द का प्रतीक भी हो सकती है। रंगों के बीच बेरंग होना सबसे अच्छा कंट्रास्ट पैदा करता है।

अफ़सोस की बात ये है कि आधुनिकता के फैलते जाने के साथ संगीत खोखला होता गया और आज तो हाल ये है कि जैसे आज के फिल्मकारों, संगीतकारों को पता ही नहीं है कि होली नाम का कोई त्यौहार भी होता है। पिछले 30 सालों में होली का कोई ऐसा गीत नहीं बना जिसे यादगार कहा जा सके। आज भी होली के दिन वही 10 गाने हर तरफ़ सुनाई देते हैं जो हम अपनी पैदाइश के समय से सुनते आए हैं और हमेशा अच्छे ही लगते हैं और लगते रहेंगे, होली के कारण नहीं बल्कि musicality के कारण। एक गीत ज़रूर पिछले कुछ बरसों से जुड़ा है – “बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी”, इस गीत के भी प्रचलित होने की वजह यही है कि ये उसी पुराने होली टेंप्लेट पर बना है। थोड़ा वेस्टर्न टच है लेकिन वही ढोलक की थाप है जिसके बिना होली होली नहीं लगती। फिर भी मुझे ये उन गीतों की श्रेणी में रखने लायक नहीं लगता। इसकी पहली लाइन ही मूड़ का सत्यानाश कर देती है –
“इतना मज़ा क्यूँ आ रहा है?
तूने हवा में भाँग मिलाया
दुगना नशा क्यूँ हो रहा है?
आँखों से मीठा तूने खिलाया “

“भाँग मिलाया” क्या होता है भाई? भाँग तो “मिलाई” जाती है, पी जाती है, पिया नहीं जाता। एक दिन और रुक जाता लिखने वाला, थोड़ा और दिमाग पर ज़ोर डाल लेता तो ये शर्मिंदगी अमर नहीं होती। अब तो जैसा है वैसा रहेगा हमेशा हमेशा के लिए। एक समय था जब गीतकार तो ठीक, संगीतकार अड़ जाया करते थे एक-एक शब्द के लिए।
ख़ैर, बात करते हैं कुछ गीतों की। 
“रंग बरसे” तो जैसे होली anthem ही है। इस गीत में तो जैसे इस त्यौहार को निचोड़ कर भर दिया गया है। बिना होली भी सुना जाये तो होली की फीलिंग आने लगती है। वैसे तो होली मस्ती का त्यौहार है तो लाज़मी है कि मस्ती भरे गीत ही बनाए जाएँ लेकिन कुछ गीतों में इस मस्ती के अंदर एक दर्द का सुर इस तरह लगाया गया है कि वो अंदर तक छू जाता है। ऐसा ही एक गीत है फिल्म “ज़ख्मी” का “दिल में होली जल रही है”। मुझे होली गीतों में सबसे अच्छा गीत यही लगता है। बप्पी दा ने कमाल किया है इस गीत में। एक तरह मस्तों की टोली नाच-गा रही है तो उन्हीं के बीच किशोर कुमार अपनी दबंग आवाज़ में जब शुरू करते हैं “आया रे” तो सचमुच रौंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी दमदार आवाज़ दुनिया में दूसरी कोई नहीं हुई है।
इसी तरह दर्द को होली गीत में आर डी बर्मन ने भी गूँथा है, फिल्म “कटी पतंग” के गीत “आज ना छोड़ेंगे” में। 

चलिये एक लिस्ट बनाते हैं उन होली गीतों की जिनके बिना होली सूनी है, गीत के आगे फ़िल्म का नाम, गायक, संगीतकार और गीतकार इसी क्रम में लिखे हैं –

1। रंग बरसे : सिलसिला, अमिताभ बच्चन, शिव-हरी, हरिवंशराय बच्चन
2। होली के दिन: शोले, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, आर डी बर्मन, आनंद बक्शी
3। आज ना छोड़ेंगे : कटी पतंग, कुशोर कुमार, लता मंगेशकर, आर डी बर्मन, आनंद बक्शी
4। होली रे होली : पराया धन, मन्ना डे, आशा भोंसले, आर डी बर्मन, आनंद बक्शी
5। होली आई होली : मशाल, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, हृदयनाथ मंगेशकर, जावेद अख्तर
6। जोगी जी धीरे धीरे : नदिया के पार, जसपाल सिंह, चंद्राणी मुखर्जी, हेमलता, सुशील कुमार, रवीद्र जैन, रवीद्र जैन
7। मल दे गुलाल मोहे : कामचोर, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, राजेश रोशन, इंदीवर
8। दिल में होली : ज़ख्मी, किशोर कुमार, बप्पी लाहिरी, गौहर कानपुरी
9। सात रंग में : आखिर क्यों, अमित कुमार, अनुराधा पौडवाल, राजेश रोशन, इंदीवर
10। मेरी पहले ही तंग थी : सौतन, किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल, उषा खन्ना, सावन कुमार
11। रंग ले के दीवाने आ गए : ज़िद, आशा भोंसले, जसपाल सिंह, रवीद्र जैन, रवीद्र जैन
12। भागी रे भागी रे : राजपूत, आशा भोंसले, दिलराज कौर, महेंद्र कपूर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आनंद बक्शी
13। होली खेले नंदलाल : मस्ताना, मुकेश, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, आनंद बक्शी
14। मारो भर भर कर पिचकारी : धनवान, किशोर कुमार, उषा मंगेशकर, हृदयनाथ मंगेशकर, साहिर लुधियानवी
15। नीला पीला हरा गुलाबी : आप बीति, मन्ना डे, महेंद्र कपूर, लता मंगेशकर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आनंद बक्शी

और अंत में अनु मालिक के कालजयी गीत “डू मी अ फ़ेवर लेट्स प्ले होली” के बिना होली का त्यौहार ही अधूरा है:) । 
आप सभी को होली की रंगीन फुल्ल एचडी में शुभकामनाएँ।

#happyholi #holi #holisongs #latamangeshkar #amitabhbachchan #kishorkumar #rafi #mukesh #ashabhosle #rdburman #anandbakshi #bappilahiri #rajeshroshan #anumalik 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट