वज़न बढ्ने से परेशान मित्रों के लिए एक गाना पेस कर रिया हूँ। मुलायजा फरमाओ -
पेट है भरा-भरा और तुम
पोहा खाने की बात करते हो
वेट है बढ़ा-बढ़ा और तुम
जलेबी लाने की बात करते हो
मेरे हालात ऐसे हैं के मैं कुछ तल नहीं सकता
वज़न बढ़ता ही जाता है, मन ये मचल नहीं सकता
केक है पड़ा यहाँ और तुम पेड़े लाने की बात करते हो
पेट है भरा-भरा औओओओर तुम पोहा खाने की बात करते हो
जमाने में भला कैसे इतना लोग खाते हैं
नज़र पड़ जाये खाने पे तो मोटे हम हो जाते हैं
बाटी है पड़ी यहाँ और तुम दाल बनाने की बात करते हो
पेट है भरा-भरा और तुम
पोहा खाने की बात करते हो
वेट है बढ़ा-बढ़ा और तुम
जलेबी लाने की बात करते हो
#weightloss #weightlossmotivation #foodie #foodstagram
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें